बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार

बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तराखंड के प्रख्यात बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केशवन नंबूदरी को गिरफ्तार कर आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। केशवन पर आरोप है कि उन्होंने एक स्थानीय होटल में एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा और उससे छेड़छाड़ की। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल शाम करीब 4:30 बजे हुई जब 28 साल की महिला उनसे मिलने गयी थी ।

केशवन के अलावा उनके सहयोगी विष्णु प्रसाद को भी कल मौके से गिरफ्तार किया था। दोनों को आज मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट श्रेया अरोड़ा मेहता की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 18 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने उनकी हिरासत की मांग नहीं की थी। पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि गिरफ्तारी के वक्त केशवन और विष्णु ने शराब पी रखी थी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि केशवन और विष्णु की हिरासत उन्हें नहीं चाहिए क्योंकि उन्होंने पहले ही मामले से जुड़ी अहम चीजें जब्त कर ली हैं और अब इस मामले में किसी और की गिरफ्तारी नहीं करनी है। पुलिस ने कहा, उनकी पहचान को लेकर कोई विवाद नहीं है। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपियों को मेहरौली इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342 (बंधक बनाकर रखना) और 354 (महिला के शीलभंग की मंशा से बल प्रयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया, महिला के पिता केशवन को जानते थे क्योंकि बद्रीनाथ में उनका एक होटल था। कल दोपहर में केशवन ने महिला को कॉल किया और कहा कि वह उससे मिलना चाहते हैं । महिला ने पहले तो इनकार किया पर बाद में वह अपने ड्राइवर के साथ उनसे मिलने गयी । महिला की शिकायत के मुताबिक, जब वह केशवन के होटल के कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि सिगरेट के टुकड़े पड़े हैं और वहां शराब की बू आ रही थी। विष्णु प्रसाद भी वहां मौजूद था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, केशवन ने विष्णु से बाहर जाने और दरवाजा बंद कर देने को कहा। जब वह कमरे में एक कुर्सी पर बैठी तो केशवन ने उसे गलत नीयत से छूने की कोशिश की। इसके बाद वह कमरे से बाहर आ गयी और अपने ड्राइवर की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची। बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रमुख गणेश गोदियाल ने कहा कि केशवन की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि होते ही बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पद से उन्हें निंलबित कर दिया गया। गोदियाल ने कहा, जब तक अदालत उन्हें सभी आरोपों से बरी नहीं कर देती, नायब रावल वी सी ईश्वर प्रसाद मंदिर के मुख्य पुजारी का पद संभालेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 23:16

comments powered by Disqus