Last Updated: Friday, January 31, 2014, 18:48
देहरादून : मुख्य विपक्षी भाजपा ने आज विजय बहुगुणा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विदाई को सत्ताधारी कांग्रेस की राज्य इकाई की अंदरूनी कलह का पहला परिणाम बताते हुए कहा कि इसका दूसरा नतीजा लोकसभा चुनावों के बाद देखने को मिलेगा जब पार्टी को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ेगा।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनावों से कुछ ही समय पहले सरकार का चेहरा बदल देने से कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि बहुगुणा को हटाये जाने से नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं होंगे।
भट्ट ने बताया, ‘कांग्रेस लोगों के दिमाग से उतर चुकी है। चेहरा बदलने से पार्टी का कोई भला होने वाला नहीं है। बहुगुणा की विदाई पार्टी की अंदरूनी कलह का पहला नतीजा है और इसका दूसरा नतीजा लोकसभा चुनावों के बाद देखने को मिलेगा जब पार्टी को पांचों सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और इन बाहरी बदलावों से परिणामों पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 18:48