Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 13:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोबेंगलुरु: बेंगलुरु के एटीएम में महिला पर कातिलाना हमला करनेवाले शख्स को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बीच पुलिस ने आंध्र प्रदेश से इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति का सुराग देनेवाले को एक लाख रुपये ईनाम देने का ऐलान किया गया है।
पुलिस ने इस हमलावर को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया है, जो कर्नाटक से सटे आंध्र और केरल के जिलों में छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी पर हमलावर की साफ तस्वीर होने के बावजूद उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।
इस बीच बीजीएस ग्लोबल अस्पताल के डॉक्टर एन के वेंकटरमन ने बताया कि हमले की शिकार हुई 38 साल की बैंक अधिकारी की हालत में अब सुधार हो रहा है, उसका आपरेशन किया गया था । अब वह बोल पा रही है । डॉ. वेंकटरमन ने ही उसका आपरेशन किया है ।
डॉक्टर एन के वेंकटरमन ने बताया कि उसकी माथे में फ्रैक्चर था और हड्डी का एक छोटा टुकड़ा उसके मस्तिष्क में चला गया था जिससे उसे दिमागी चोट आई थी और उसके शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है । पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरादकर महिला को देखने अस्पताल गए थे और उन्होंने भी बताया कि अब उसकी हालत बेहतर है और वह बोल पा रही है ।
First Published: Thursday, November 21, 2013, 13:19