बहराइच में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

बहराइच में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में आज एक बैंक शाखा प्रबन्धक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने यहां बताया कि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की गोण्डा स्थित कटुआनाला शाखा के प्रबन्धक आर.एन. ठाकुर (25) मोटरसाइकिल से गोण्डा जा रहे थे। रास्ते में पयागपुर इलाके के झूलाघाट में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने उन्हें गोली मार दी।

ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुप्ता ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ठाकुर अपने साथ बैंक की नकदी तो नहीं ले जा रहे थे, जिसे लूट लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 17:31

comments powered by Disqus