Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 17:44

मथुरा: वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में भगवान के लिए सोने का सिंहासन बनेगा जिसकी कीमत साढ़े पांच करोड़ रूपए होगी। हालांकि इस कदम से मंदिर समिति के कुछ सदस्य नाराज हैं ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष नंद किशोर उपमन्यु ने आज बताया, ‘सोने का सिंहासन मंदिर परिसर में बनेगा और निर्माण की निगरानी के लिए समिति का गठन किया जाएगा ।’ उन्होंने कहा, ‘सीसीटीवी की निगरानी में होने वाली इस निर्माण की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी ।’ हालांकि ब्रजेश गोस्वामी और रजत गोस्वामी सहित मंदिर समिति के कुछ सदस्य इस कदम का विरोध कर रहे हैं । उनका कहना है कि श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं, मंदिर परिसर के विस्तार और चारदीवारी बनाकर मंदिर भूमि की सुरक्षा करने आदि को प्राथमिकता मिलनी चाहिए । (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 17:44