Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 18:29
हैदराबाद : शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों के शव सेना के एक विशेष विमान के जरिए यहां लाए गए। ये छात्र अपने सहपाठियों के साथ हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी में बह गए थे।
यहां के वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के 24 छात्र हिमाचल गए 48 सदस्यीय टूर का हिस्सा थे। जीवित बचे लोग भी एक अन्य विशेष विमान से पहुंचे और कल रात शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे। ए. विजेता, लक्ष्मी गायत्री, जी. ऐश्वर्या और बी. रामबाबू के शव बीती रात एक विशेष विमान से यहां बेगमपट हवाईअड्डे लाए गए।
गोताखोरों और राफ्टरों के साथ बचाव टीमों ने हैदराबाद स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के लापता 19 छात्रों और एक टूर गाइड की तलाश में आज ब्यास नदी को खंगाला। ये लोग लारजी बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से बह गए थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने कल तीन लड़कियों सहित केवल पांच छात्रों के शव बरामद किए थे। कल घटनास्थल के पास से मिला अंतिम शव देबाशीष बोस का था। उसके माता पिता कल यहां पहुंच गए थे।
एनडीआरएफ के कमांडिंग अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ के 84 लोगों और 10 गोताखोरों की टीम ने आज सुबह ब्यास नदी में घटनास्थल थालोट से तलाशी अभियान चलाया। एक दर्जन नौकाएं, स्थानीय गोताखोर और राफ्टर्स भी बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीमों की मदद कर रहे हैं। उड़ान प्रबंधों पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों सरकारों ने प्रेस विज्ञप्तियां जारी की हैं।
आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हादसे में जीवित बचे छात्रों और और उनके सहपाठियों के शवों को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रबंधित किए गए विशेष विमान के जरिए कुल्लू से चंडीगढ़-दिल्ली होते हुए हैदराबाद लाया गया। विज्ञप्ति में कहा गया कि चार शव बीती रात बेगमपट हवाईअड्डे लाए गए। इसमें कहा गया कि फंसे और डरावने अनुभव से गुजरे छात्रों के लिए विशेष उड़ानों का प्रबंध राज्य मंत्री पी नारायण, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री पशुपति अशोक गजपति राजू और राहत आयुक्त जेसी शर्मा ने सरकार की ओर से किया।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों सरकारों के लिए हैदराबाद में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, ताकि अभियान की प्रगति को लेकर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों के संपर्क में रहा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 18:29