Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 09:07
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पार्टी की रैली में राज्य के बारे में तथ्यात्मक रूप से गलत आंकड़े पेश किये।
पार्टी की वेबसाइट पर डाली गयी एक टिप्पणी के अनुसार, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री ने कुछ बयान दिये जो तथ्यात्मक रूप से गलत थे।’ मोदी ने रैली में कहा था कि राज्य में केवल 35 प्रतिशत स्कूलों में बिजली है और राज्य में 60 प्रतिशत बालिका विद्यालयों में शौचालय हैं।
तृणमूल के बयान के मुताबिक, ‘मोदी को जिस अनुसंधान दल ने ये आंकड़े दिये, वे साफ तौर पर किसी पुरानी रिपोर्ट पर आधारित हैं। एक समीक्षा समिति की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में 98 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय हैं वहीं अधिकतर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 09:07