Last Updated: Saturday, February 8, 2014, 19:48

लखनऊ : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को राम मंदिर मुद्दे पर खुले मंच से बहस की चुनौती दी। वर्मा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा और सपा प्रमुख की दोस्ती काफी पुरानी है।
उन्होंने कहा, ‘हम मुलायम को चुनौती दे रहे हैं कि वह एक प्लेटफार्म पर आ जाएं और हमसे बहस करें, चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो, चाहे विकास का।’ उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में एक तरफ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली हो रही है वहीं दूसरी तरफ मुलायम की रैली हो रही है। दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। यह नूराकुश्ती है। वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में लड़ाई हो।’ कभी सपा प्रमुख का दायां हाथ माने जाने वाले वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को संभालने में नाकाम साबित हुए यादव देश को संभालने का सपना देख रहे हैं।
हाल में राष्ट्रीय इस्पात उपभोक्ता परिषद की बैठक में पत्रकारों तथा अन्य सदस्यों को महंगे तोहफे बांटने के मामले में आरोपों से घिरे इस्पात मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘लखनऊ में कुछ दिन पहले इस्पात उपभोक्ता परिषद की बैठक में सदस्यों को उपहार बांटकर हमने कोई नियम नहीं तोड़ा। इस बार परिषद की सदस्यों की संख्या कुछ ज्यादा जरूर हो गयी थी। लेकिन सदस्यों की संख्या को लेकर कोई बंदिश नहीं है। इस बार दलितों तथा पिछड़ों को ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया था।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 8, 2014, 19:43