Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 10:41
बैतूल (मप्र) : बैतूल पुलिस ने शहर के आजाद वार्ड में दो लोगों को गिरफ्तार कर विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है।
कोतवाली निरीक्षक चौधरी मदन मोहन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आजाद वार्ड में डेटोनेटर लेकर दो व्यक्ति आए हुए हैं। इस पर तुरंत छापा मारा गया।
इस दौरान सलमान तथा बब्बू कोरकू को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 290 डेटोनेटर और 1500 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 10:41