Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 21:23
जोधपुर: भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में सीबीआई ने सुनवाई के शुरूआती समय में पूछताछ के लिए आज 18 गवाहों की सूची सौंपी । मामले की सुनवाई 23 जून को यहां अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुरू होगी और पहले छह दिनों में अभियोजन के 18 गवाहों से जिरह होगी ।
सीबीआई के वकील अशोक जोशी ने कहा, ‘हमने 18 गवाहों की सूची सौंपी है जिसे हमारी तरफ से अदालत में बुलाया जाएगा । उनकी गवाही 23 जून से 28 जून तक होगी ।’ वकील ने कहा कि सूची में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक, जोधपुर सर्किट के कर्मचारी और भंवरी देवी के परिवार के सदस्य शामिल हैं।
इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने मामले की सुनवाई के दौरान पूछताछ के लिए 298 गवाहों की सूची सौंपी थी। जोशी ने कहा, ‘हमने बचाव पक्ष के वकील के आग्रह पर सूची सौंपी है ।’ एसीजेएम ने 26 मई को सभी 16 आरोपियों की उपस्थिति में उनके खिलाफ आरोपों की घोषणा की थी । इसमें भगोड़ा इंद्रा बिश्नोई शामिल नहीं है ।
मामले की सुनवाई 15 जनवरी 2013 को शुरू होनी थी लेकिन दोनों तरफ से पुनरीक्षण याचिका दायर किए जाने के बाद इसमें विलंब हो गया । भंवरी देवी का एक सितम्बर 2011 को जोधपुर के बिलारा इलाके से अपहरण हो गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई । उसके शव को दूसरे गिरोह को सौंप दिया गया जिसने इसे जलाकर एक नहर में फेंक दिया । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 21:23