भारत रत्न चांदुरकर के बाप-दादाओं की जागीर नहीं: शिवसेना

भारत रत्न चांदुरकर के बाप-दादाओं की जागीर नहीं: शिवसेना

भारत रत्न चांदुरकर के बाप-दादाओं की जागीर नहीं: शिवसेनाज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ के मसले पर अब शिवसेना और बीजेपी भी कूद गई है। इस मसले पर शिवसेना के संजय राउत ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर को कड़ी नसीहत दी है कि भारत रत्न आपके बाप-दादाओं की जागीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सरकार तय करती है कि किस क्षेत्र में किसे दिया जाना है और इसपर सवाल उठाया जाना गलत है। अगर चांदुरकर लताजी को इतना ही नापसंद करते हैं तो उन्हें लता जी का गाना सुनना बंद कर देना चाहिए।

चांदुरकर के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणविस ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या सोनिया और राहुल भी इस मांग के समर्थन में हैं? उन्होंने कहा यदि चांदुरकर ने ऐसी मांग की है तो कांग्रेस क्यों सचिन को प्रचार करने के लिए बोल रही थी। यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दिखाता है।

गौर हो कि लता मंगेशकर को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ रहा है। कांग्रेस को लता के मुंह से मोदी की तारीफ पहले ही अखर गई थी, नतीजन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर ने शर्मनाक बयान देते हुए लता से भारत रत्न लौटाने तक को कह डाला था।

गौर हो कि लता ने इसी महीने पुणे में एक प्रोग्राम के दौरान कहा था, `नरेंद्र भाई मेरे भाई की तरह हैं। जैसा कि आप सभी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मैं भी प्रार्थना करती हूं कि वह देश का प्रधानमंत्री बनें।` उस वक्त नरेंद्र मोदी भी लता के साथ ही थे। वह लता के पिता के नाम पर एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पुणे आए थे। 84 साल की महान गायिका लता को 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया था।


First Published: Wednesday, November 13, 2013, 09:41

comments powered by Disqus