Last Updated: Friday, January 3, 2014, 15:27
जौनपुर : भोजपुरी फिल्मों के ‘सुपरस्टार’ रविकिशन अब राजनीति की पारी शुरू करने के लिये बेहद गम्भीर हैं और वह उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। रविकिशन ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि भोजपुरी सिनेमा की उंचाइयां छूने के बाद अब वह राजनीति के मैदान में उतरकर अपनी मातृभूमि जौनपुर की सेवा करना चाहते हैं। उनके पास कई पार्टियों के प्रस्ताव आये हैं लेकिन वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार वह हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि इससे उनका 22 साल का फिल्म करियर दांव पर लग जाएगा लेकिन उनका मकसद जौनपुर की तस्वीर बदलना है और जनसेवा के लिये वह अपने करियर पर दांव खेलना चाहते हैं। आगामी फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर रविकिशन ने कहा कि इस वर्ष उनकी कुल नौ फिल्में रिलीज होंगी जिनमें पांच हिन्दी की और चार भोजपुरी की होंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 15:27