Last Updated: Friday, October 4, 2013, 00:36
दिल्ली/पटना : जाने माने भोजपुरी गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। यह दिल्ली में रहने वाले 30 लाख से अधिक पूर्वांचल वासियों को लुभाने का प्रयास है जो 70 विधानसभा सीटों में से कम से कम 15 पर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
तिवारी बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थानांतर्गत अतरवलिया गांव के निवासी हैं। वह दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास पर आयोजित एक समारोह में पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता सहित दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि मैं भाजपा में मनोज तिवारी का स्वागत करता हूं। वह एक लोकप्रिय गायक एवं अभिनेता हैं। हमें खुशी है कि वह हमारे परिवार में शामिल हुए हैं। दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या 30 लाख से उपर है। कई भाजपा नेताओं ने कहा कि तिवारी के पार्टी में आने से कम से कम 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने में मदद मिलेगी।
पिछली बार लोकसभा चुनाव में तिवारी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना भाग्य आजमाया था। तिवारी ने कहा कि नितिन गडकरी और विजय गोयल द्वारा मुझे भाजपा में शामिल किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि भाजपा असंवेदनशील और भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाली है। मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम कर गौरवान्वित महसूस करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 00:36