शादी के स्टेज पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या

शादी के स्टेज पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या

भोपाल: नगर के लालघटी इलाके में एक निराश प्रेमी ने दुल्हन को सबके सामने स्टेज पर देर रात गोली मार दी। महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई ।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान अनुराग के रूप में हुई है जिसे वहां मौजूद लोगों ने घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया । उसने पुलिस को बताया कि पेशे से चिकित्सक महिला जयश्री नामदेव ने उससे कथित रूप से ठगी की । पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है ।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 09:31

comments powered by Disqus