Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 15:24
भोपाल : लोकायुक्त पुलिस ने उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के पूर्व निजी सहायक मयंक श्रोती को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह उर्जा विभाग में संबद्ध वाहनों के अनुबंध को रिन्यू कराने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टर विजय यादव का वाहन उर्जा विभाग में संबद्ध है। मयंक अवधि बढ़ाने के लिए विजय से 50 हजार रुपए मांग रहा था जबकि वह 50 हजार रुपये पहले भी ले चुका था। शिकायत पर पुलिस ने दो हजार रुपए देकर विजय को पांच नंबर बस स्टाप स्थित पुलिस चौकी के पास भेजा। मयंक अपनी वैन से वहां रुपए लेने पहुंचा।
उन्होंने बताया कि शक होने पर मयंक रुपए फेंककर भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे धर लिया। मयंक मूलत: विधि विभाग में पदस्थ है। वह पिछली सरकार के कार्यकाल में राजेन्द्र शुक्ल का निज सचिव बनाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 15:24