Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 19:49
गोहाना (हरियाणा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है और विपक्षी दल इस बात को लेकर संशय में है कि उसे कौन से रास्ते पर चलना है। हुड्डा ने अनेक वगोर्ं के लिए घोषणाएं कीं और लोगों से अगले साल होने वाले चुनावों में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार जिताने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन हरियाणा में जिस गठबंधन की जरूरत है वह उनके और राज्य की जनता के बीच है।
‘हरियाणा शक्ति रैली’ को संबोधित करते हुए हुड्डा ने वृद्धावस्था भत्ता और विधवाओं तथा विकलांगों के लिए पेंशन बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति महीने करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अनाथ और अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के मकसद से उन्हें 200 से 500 रुपये प्रति महीने की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
हुड्डा ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 5342 रुपये से बढ़ाकर 8100 रुपये प्रति महीने करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह देश में सबसे ज्यादा होगा। ‘मुख्यमंत्री किसान एवम खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना’ के तहत किसी किसान या खेतिहर मजदूर की काम करते हुए मौत हो जाने के मामले में उसकी पत्नी और आश्रित बच्चों को 5 लाख रपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री हुड्डा ने ऐसी और भी कुछ योजनाओं की घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 19:49