भोज रद्द मामला: बीजेपी ने तीन साल बाद नीतीश को घेरा । Bihar BJP leaders criticises Nitish after three years

भोज रद्द मामला: बीजेपी ने तीन साल बाद नीतीश को घेरा

भोज रद्द मामला: बीजेपी ने तीन साल बाद नीतीश को घेरा पटना : बिहार में भाजपा का लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के वास्ते हुंकार रैली के लिए नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा ने पार्टी के पुराने जख्म को ताजा कर दिया है और पार्टी के नेता ने तीन साल पहले उसके नेताओं के लिए भोज रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी की प्रस्तावित यात्रा ने हमारे पुराने जख्म को ताजा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं भूल सकते कि जून, 2010 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान यहां आए भाजपा नेताओं के लिए कुमार ने अंतिम घड़ी में अपने मोदी विरोध के चलते निर्धारित भोज रद्द कर दिया था।

यादव ने कहा कि ऐसा कर कुमार ने न केवल बिहार की जनता का बल्कि यहां की संस्कृति एवं परंपरा का अपमान किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 11:22

comments powered by Disqus