बिहार में विस्फोटों के आरोपी तहसीन का घर कुर्क

बिहार में विस्फोटों के आरोपी तहसीन का घर कुर्क

समस्तीपुर : बिहार के बोधगया और पटना में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू के समस्तीपुर जिले में स्थित घर को शनिवार को कुर्क किया गया। प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से ताल्लुक रखने वाला तहसीन फरार है। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत मनियापुर गांव स्थित उसके घर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्क किया।

कल्याणपुर के थाना प्रभारी असगर इमाम ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए की टीम गांव में पहुंची और तहसीन के घर को कुर्क किया। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को एनआईए की टीम ने न्यायालय के आदेश पर तहसीन के घर पर एक पर्चा चिपकाया था जिसमें लिखा था कि आरोपी तहसीन 30 दिन के अंदर आत्मसमर्पण करे, अन्यथा उसकी संपति की कुर्क की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 7 जुलाई को बोधगया में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में दो बौद्धभिक्षु घायल हो गए थे। इसके बाद 27 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हुंकार रैली को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के संबोधन से ठीक पहले पटना के गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में छह लोगों की मौत हो गई थी तथा 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 17:28

comments powered by Disqus