Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 18:28
पटना : आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए अब करीब एक पखवारे का समय बाकी है, परंतु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नेताओं के बागी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहन राय ने बुधवार को समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा कि बिहार में पिछले वर्ष के अंतिम समय तक जो नरेन्द्र मोदी की हवा चल रही थी, वह बिहार के कुछ नेताओं के कारण कमजोर हो गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है वहीं अन्य दलों से आए लोगों को तरजीह दी जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राय ने कहा कि उन्होंने इसके लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें कई मुददों को उठाया है। उन्होंने कहा कि जिसने भाजपा को गढ़ा उन्हें ही दरकिनार किया जा रहा है, जिससे वह आहत हैं। राय ने कहा कि गुरुवार को वह पूरे मामले की औपचारिक घोषणा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 18:28