Last Updated: Friday, May 23, 2014, 18:56
पटना : बिहार में तीन दिन पुरानी जीतन राम मांझी सरकार ने विपक्षी भाजपा के वाकआउट के बीच शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया। मांझी द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव को एक विशेष सत्र में सदस्यों ने ध्वनिमत से मंजूरी दी।
राज्य विधानसभा में, जिसकी मौजूदा सदस्य संख्या 237 है, मांझी सरकार 145 विधायकों का समर्थन जुटाने में कामयाब रही। जद (यू) के 117 विधायकों के अलावा, राजद के 12, कांग्रेस के चार, भाकपा का एक और दो निर्दलीय विधायकों ने विश्वास मत के पक्ष में मतदान किया। भाजपा के 88 विधायक प्रस्ताव को मतदान के लिए रखे जाने से पहले सदन से बाहर चले गए।
68 वर्षीय जीतन राम मांझी 20 मई को बिहार के मुख्यमंत्री बनाए गए थे, जब हाल के आम चुनाव में जद (यू) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था। कुमार ने अपनी जगह इस कुर्सी के लिए मांझी के नाम का सुझाव दिया। मांझी नीतीश मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति, जनजाति मामलों के मंत्री थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 18:56