Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 23:48
ज़ी मीडिया ब्यूरो औरंगाबाद : बिहार में एक बार फिर नक्सली ने बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने अब औरंगाबाद में हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि मरने वालों में जिला पार्षद का पति भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौकास्थल पर पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने केन बम के जरिये इस हमले को अंजाम दिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि यहां से 120 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के पिसाई गांव में यह घटना घटी। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस विस्फोट में जिला परिषद की एक सदस्या के पति सुशील पांडे सहित सात लोग मारे गए। बारूदी सुरंग नक्सलियों ने बिछाई थी।
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांडे नक्सलियों की हिट लिस्ट में थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। रविंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी गांव गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने औरंगाबाद में नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया है। औरंगाबाद को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
First Published: Thursday, October 17, 2013, 18:51