Last Updated: Friday, May 23, 2014, 10:27
पटना: बिहार में राजधानी पटना सहित अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही झुलसा देने वाली गर्मी व धूप है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 13 जून तक मानसून के बिहार पहुंचने की संभावना जताई है। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 29.4 डिग्री, गया का 23.3 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 42.6 डिग्री, गया का 43 डिग्री तथा पूर्णिया का 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए.के. सेन का कहना है कि फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार वृद्घि दर्ज की जाएगी। उन्होंने बिहार में 11-13 जून के बीच मानसून के पहुंचने की उम्मीद जताई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 10:27