तेलंगाना राज्‍य संबंधी विधेयक पहुंचा हैदराबाद

तेलंगाना राज्‍य संबंधी विधेयक पहुंचा हैदराबाद

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश से अलग राज्य तेलंगाना के गठन के संबंध में विधेयक हैदराबाद पहुंच गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बाताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी विधेयक के साथ विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे। यहां आते ही वह राज्य सचिवालय गए और मुख्य सचिव पी. के. मोहंती को विधेयक की प्रति सौंपी।

विधेयक पांच पुलिंदों में सचिवालय लाया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विधेयक को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल को सौंपा जाएगा या विधानसभा अध्यक्ष को। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 के मसौदे को मंजूरी दी थी और राष्ट्रपति को भेज दिया था जिससे इसे विधानसभा को भेजे जा सके। बताया जाता है कि विधानसभा को 40 दिन में अपनी टिप्पणी के साथ विधेयक वापस भेजने की बात कही गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 22:28

comments powered by Disqus