राजस्थान के स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाएगी मोदी की जीवनी

राजस्थान के स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाएगी मोदी की जीवनी

राजस्थान के स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाएगी मोदी की जीवनी जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में जीवित व्यक्तियों के जीवन वृतांत को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल नहीं करने की मंशा जाहिर करने के बाद राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन वृतांत शामिल नहीं करने का निर्णय किया है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री काली चरण सर्राफ ने शुक्रवार को कहा ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ही मना कर दिया है तो यह योजना स्वत: समाप्त हो जाती है।’’ उन्होंने कहा कि अन्य महापुरुषों के जीवन वृतांत शामिल करने की योजना जारी रहेगी।

गौरतलब है कि सर्राफ ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही गत एक मई को राज्य के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में नरेन्द्र मोदी के जीवन वृतांत को शामिल करने की घोषणा की थी, जिससे छात्र समझ सके कि काम करने की ललक हो तो निचले स्तर का व्यक्ति भी प्रधानमंत्री पद तक पहुंच सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 16:54

comments powered by Disqus