बीजेडी ने सीमांध्र को विशेष दर्जा देने का विरोध किया

बीजेडी ने सीमांध्र को विशेष दर्जा देने का विरोध किया

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के कम से कम 300 कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां गिरफ्तारियां दीं। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने और ओडिशा को नजरअंदाज किए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक एजेंडे के तहत काम करने का आरोप लगाते हुए यहां रैली निकाली, जनसभा आयोजित की, राजभवन के सामने प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दीं।

पुलिस उपायुक्त नितिनजी सिंह ने कहा कि कम से कम 300 बीजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह सीमांध्र को पांच साल के लिए विशेष दर्जा दिया।

बीजद के नेताओं ने कहा कि ओडिशा कई सालों से विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने हम पर ध्यान नहीं दिया। बीजद के विधायक संजय दास बुरमा ने कहा कि सीमांध्र को दिया गया विशेष राज्य का दर्जा स्पष्ट तौर पर राजनीतिक कारणों से दिया गया है। बीजद राज्य में बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना देगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर मसले पर चर्चा करवानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 16:26

comments powered by Disqus