बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला, केजरीवाल के खिलाफ ‘आडियो-वीडियो’ जारी

बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला, केजरीवाल के खिलाफ ‘आडियो-वीडियो’ जारी

बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला, केजरीवाल के खिलाफ ‘आडियो-वीडियो’ जारीनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को एक ‘आडियो वीडियो’ प्रस्तुतिकरण जारी किया, जिसका नाम है ‘केजरीवाल: कल, आज और कल’। इसमें 49 ऐसे मुद्दों का जिक्र है, जिन पर आप ने या तो जनता से झूठ बोला या फिर उसे गुमराह किया।

प्रस्तुतिकरण देते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख हषर्वर्धन ने कहा कि वह केजरीवाल सरकार के 49 दिनों के लगभग 49 मुद्दों की चर्चा कर रहे हैं। इसमें आम आदमी पार्टी का झूठ, जनता को गुमराह करना, संविधान एवं संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने का उल्लेख है।

प्रस्तुतिकरण में हषर्वर्धन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार में कोई भी सरकारी बंगला या कार नहीं लेगा लेकिन सत्ता में आते ही केजरीवाल ने खुद ही दो सरकारी फ्लैट की मांग कर डाली जबकि उनके कैबिनेट सहयोगियों ने कार ले ली। भाजपा प्रमुख ने कहा कि केजरीवाल वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की बात करते थे लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए उन्होंने पूरी मेट्रो ट्रेन की बुकिंग की। वह जयपुर से दिल्ली चार्टर्ड विमान से आए। लोकपाल के मुद्दे पर उन्होंने चार विशेषज्ञों की राय लेने का दावा किया लेकिन उनमें से दो ने इससे इंकार कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि वह सुरक्षा नहीं लेंगे लेकिन बाद में सुरक्षा ले ली। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 20:38

comments powered by Disqus