भाजपा ने मोदी की बिहार रैली की जगह को बदला

भाजपा ने मोदी की बिहार रैली की जगह को बदला

पटना : भाजपा ने मुजफ्फरपुर में अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 3 मार्च को होने वाली रैली के स्थल को अपर्याप्त स्थान की वजह से पुलिसलाइन मैदान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने तीन मार्च को मुजफ्फरपुर में होने वाली मोदी की रैली के स्थल को दरभंगा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बखरी-परीमासा इलाके में एक मैदान में उसकी बड़ी क्षमता होने के मद्देनजर स्थानांतरित कर दिया है।’’

उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर रैली के लिए पुलिस लाइन में आवासीय और प्रशिक्षण दोनों मैदानों को आवंटित करने की भाजपा की मांग में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुजफ्फरपुर में प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इशारे पर हमारे अनुरोध को विफल कर दिया।’’ पांडेय ने कहा कि मोदी 10 मार्च को पूर्णिया में और 14 मार्च को गया में रैली को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 21:00

comments powered by Disqus