भाजपा को मेरे पास आने का साहस नहीं : हंसराज

भाजपा को मेरे पास आने का साहस नहीं : हंसराज

तुमकुर : कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने आज कहा कि भाजपा के पास भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर उनसे मिलने का साहस नहीं है। भारद्वाज ने यहां तुमकुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

दरअसल हंसराज भारद्वाज से भाजपा नेताओं की उस मांग के बारे में पूछा गया था जिसमें पार्टी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके मंत्रिमंडल से ‘दागी’ मंत्रियों डीके शिवकुमार एवं रोशन बेग को मंत्रिमंडल से हटाने के हस्तक्षेप करने की राज्यपाल से मांग की थी।

यह पूछे जाने पर कि सिद्धारमैया मंत्रालय से ‘दागी’ मंत्रियों को हटाने के लिए जोर देने के मामले में उनमें वह जोश नहीं दिखता जो पूर्ववर्ती भाजपा शासन के दौरान देखा गया था, भारद्वाज ने कहा, ‘मैं मंत्री, या सांसद या वकील के रूप में भी कभी रबड़ की मोहर नहीं था।’ गौरतलब है कि शिवकुमार पर गैरकानूनी खनन एवं जमीन घोटाले का आरोप है। बेग पर जमीन कब्जाने के में संदेह के घेरे में हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 23:54

comments powered by Disqus