Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 23:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : लालकृष्ण आडवाणी को लेकर विवाद थमने के बाद आज भाजपा में उस वक्त विवाद की एक और स्थिति पैदा हो गई जब अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद एवं आडवाणी के वफादार हरीन पाठक के स्थान पर अभिनेता परेश रावल को टिकट दे दिया।
पार्टी की ओर से आज जिन नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, उनमें अहमदाबाद पूर्व से परेश रावल का नाम है। पहले इस सीट से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलें थीं। पार्टी ने गुजरात से अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें अहमदाबाद ईस्ट से हरेन पाठक का टिकट काट दिया गया है। इसकी जगह परेश रावल को, जूनागढ़ से राजेश चूडास्मा, पंचमहल से प्रभात सिंह चौहान, साबरकांठा से दीप सिंह राठौड़ और खेड़ा से देबू सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने भोपाल सीट से राज्य पार्टी कार्यालय के प्रभारी आलोक संजर को टिकट दिया है। आडवाणी ने पहले भोपाल सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, हालांकि बाद में उन्होंने गांधीनगर से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 23:39