Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 23:21
नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व सांसद राजन सुशांत शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। सुशांत ने इस साल की शुरुआत में भाजपा से अपना नाता तोड़ा था।
सूत्रों ने बताया कि सुशांत हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा सीट से ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
‘आप’ में सुशांत का स्वागत करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘जब देश भर में जनलोकपाल का आंदोलन चल रहा था तो सुशांत ने हिमाचल प्रदेश में ऐसा ही एक आंदोलन शुरू किया था।’’ सुशांत के साथ भोजपुरी अभिनेत्री रीना रानी भी ‘आप’ में शामिल हुई हैं। रानी ने ‘झांसी की रानी’ और ‘फुलवा’ जैसे सीरियलों में अभिनय किया है।
इस बीच, दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिड़ला को दिल्ली की एक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के कदम का आज ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। रिठाला, बवाना, रोहिणी और किराड़ी के ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस कदम का विरोध किया।
किराड़ी से पार्टी के कार्यकर्ता सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘पार्टी अपने बुनियादी सिद्धांतों से भटक रही है। पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी विधायकों को टिकट नहीं देगी और अब वह राखी बिड़ला को टिकट देने जा रही है।’’ बवाना से आए कार्यकर्ता संदीप हुड्डा ने कहा, ‘‘हमारे जैसे कार्यकर्ता प्रचार करते हैं और हमें पता है कि किसे समर्थन है और किसे नहीं। पार्टी इस बात को नहीं समझती और फैसले चारदीवारी के भीतर किए जाते हैं। वे उम्मीदवारों के चयन से पहले प्रक्रिया का भी पालन नहीं करते।’’
पार्टी ने बिड़ला को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उम्मीदवारों की बाबत अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘यदि टिकट को लेकर विरोध हो रहा है तो आप आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और पार्टी का टिकट पाने की भारी मांग का अंदाजा लगा सकते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 23:21