Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 23:44
गांधीनगर : भाजपा गुजरात प्रदेश संसदीय बोर्ड ने राज्य में सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए नामों की सूची को आज राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई तीसरी और अंतिम बैठक में तय कर दिया।
इस बैठक में मोदी के अलावा, गुजरात भाजपा प्रभारी आम माथुर, गुजरात भाजपा अध्यक्ष आर सी फाल्दू और कई अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। आज समिति ने सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के आठ लोकसभा सीटों पर नामों पर चर्चा की।
दक्षिण, मध्य और उत्तर गुजरात क्षेत्रों के वास्ते उम्मीदवारों की सूची का निर्णय करने के लिए ऐसी ही बैठकें नौ मार्च और 11 मार्च को हुई थी। आज की बैठक में सौराष्ट्र की बाकी सीटों पर चर्चा की गई।
यद्यपि समिति ने अपना काम पूरा कर लिया, लेकिन संभावना नहीं है कि गुजरात के लिए नामों की चर्चा कल नयी दिल्ली में भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में की जाएगी।
गुजरात भाजपा मीडिया संयोजक हषर्द पटेल ने कहा, केंद्रीय समिति की कल बैठक होगी लेकिन इसका आयोजन गुजरात नहीं बल्कि अन्य राज्यों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए किया जा रहा है। गुजरात के उम्मीदवारों की सूची कम से कम एक सप्ताह के बाद केंद्रीय संसदीय समिति को भेजी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 23:44