बीजेपी को बढ़त, लेकिन मोदी की लहर नहीं : अखिलेश

बीजेपी को बढ़त, लेकिन मोदी की लहर नहीं : अखिलेश

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वीकार किया कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उनके राज्य में भाजपा की पहुंच ‘कुछ हद तक’ विस्तारित हुई है, लेकिन जोर देकर यह भी कहा कि वहां ‘मोदी लहर’ जैसा कुछ नहीं है ।

अखिलेश ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर गुजरात से उत्तर प्रदेश को शेर देने जैसे उनके ‘क्षुद्र’ बयानों के लिए हमला बोला और कहा कि केवल वही व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है जिसके पास बड़ा दिल हो।

मोदी की इस बात पर कि पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक दंगे हुए हैं और गुजरात में पिछले 10 साल में कोई दंगा नहीं हुआ, अखिलेश ने कहा कि यह मोदी सरकार थी जिसने गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा शुरू की, जबकि वह उत्तर प्रदेश में इसे रोकने की कोशिश कर रहे थे ।

अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा के मुकाबले समाजवादी पार्टी की रैलियों में ज्यादा भीड़ जुट रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक अपने आसपास खाली स्थान छोड़कर अपनी भीड़ ज्यादा दिखाते प्रतीत होते हैं, जबकि सपा समर्थक एक साथ बैठते हैं । (एजेंसी)


First Published: Friday, March 7, 2014, 15:41

comments powered by Disqus