Last Updated: Monday, October 7, 2013, 20:51

नई दिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भाजपा महासचिव रामलाल से तुलसी प्रजापति मुठभेड मामले में हुए स्टिंग आपरेशन के बारे में पूछताछ की। इस स्टिंग आपरेशन में पार्टी नेता नरेन्द्र मोदी के निकट सहयोगी अमित शाह को बचाने के लिए सुनवाई को विफल करने का प्रयास करने के बारे में कथित तौर पर विचार विमर्श करते हुए दिखाए गए हैं।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रामलाल से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र पत्रकार पुष्प शर्मा द्वारा किए गए इस स्टिंग आपरेशन में भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर, भूपेन्द्र यादव और रामलाल को जुलाई से नवंबर 2012 के बीच कथित तौर पर आठ बार विचार विमर्श करते हुए दिखाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 20:51