Last Updated: Monday, December 30, 2013, 09:35

इंदौर : आम आदमी पार्टी (आप) को आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए फिलहाल कोई खतरा मानने से इनकार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आप को दिल्ली के अलावा देश के दूसरे किसी भी राज्य में जनता की तवज्जो हासिल नहीं है।
सिंह ने इंदौर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में कहा कि अगर दिल्ली को छोड़ दिया जाये, तो देश में आप को जनता की तवज्जो हासिल नहीं है। वैसे भी दिल्ली में आप की अगुवाई वाली नयी सरकार को अस्थायी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में आप को भाजपा के लिये कोई खतरा नहीं मानते। सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अभी आप का कोई संगठन ही नहीं है। कांग्रेस नीत केंद्र सरकार को महंगाई और भ्रष्टाचार पर घेरते हुए सिंह ने कहा कि देश के बड़े राजनीतिक परिदृश्य में केवल भाजपा वह इकलौती ताकत है, जो यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम है। जनता इस सरकार से मुक्ति के लिये आगामी लोकसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के चुनावी राजनीति से एक साल की छुट्टी लेने के फैसले पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि सबको अपनी उम्र को देखते हुए भजन.पूजन करना चाहिये।’ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्रा’ पर 25 मई को हुए बर्बर नक्सली हमले से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अनुसंधान रिपोर्ट जल्द ही सामने आने वाली है। इस मामले में कई तथ्य जनता के सामने आने बाकी हैं। जब ये तथ्य सामने आयेंगे, तो यह हमारे और देश के लिये अच्छी बात होगी। लगातार तीसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने वाले सिंह ने कहा कि वह आने वाले पांच सालों के दौरान समन्वित कार्य योजना और तेज रफ्तार विकास के जरिये सूबे की नक्सल समस्या के खात्मे की कोशिश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 09:35