BJP is misleading people: Omar Abdullah

लोगों को गुमराह कर रही है बीजेपी: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह नरेंद्र मोदी पर से ‘ध्यान हटाने’ की कोशिश कर रही है जिन्होंने राज्य के बाहर विवाह करने वाली महिलाओं के निवास संबधी एक विधेयक को लेकर ‘जानबूझकर या अनजाने में लोगों को गुमराह’ किया।

उमर उस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें भाजपा ने कहा था कि नेशनल कांफ्रेंस ने तत्कालीन पीडीपी सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में लाए गए उस विधेयक का ‘पूरे जोश’ से समर्थन किया था जिसमें जम्मू कश्मीर के बाहर विवाह करने वाली महिला का राज्य की स्थायी निवासी होने का दर्जा वापस लेने की बात की गई थी।

भाजपा नेता अरण जेटली ने कल एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था कि पीडीपी ने 2002 में राज्य में सरकार बनाने के बाद ‘जम्मू कश्मीर निवासी (अयोग्यता) विधेयक 2004’ पेश किया था जिसे एनसी ने ‘उत्साहपूर्वक’ समर्थन किया था।

इसके बार उमर ने कई ट्वीट करके उत्तर देते हुए कहा कि यह सच है कि एनसी ने कुछ साल पहले एक विधेयक का समर्थन किया था जिससे महिलाओं के प्रति भेदभाव जारी रहता। मैं इस बात का खंडन नहीं कर रहा। उमर ने लिखाकि लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि पांच वर्ष के लिए सत्ता में आने के बाद एनसी ने इस विधेयक को फिर से लाने की कोई कोशिश नहीं की और न ही उसका ऐसा कोई इरादा है। इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 14:37

comments powered by Disqus