Last Updated: Monday, October 7, 2013, 19:40

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नरेन्द्र मोदी के 27 अक्टूबर को पटना में होने वाली हुंकार रैली के दिन जान बूझकर राष्ट्रपति के बिहार आने के कार्यक्रम को तय कराने के आरोप को निराधार बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि भाजपा का काम बयान देकर सनसनी फैलाना है।
पटना में `जनता दरबार में मुख्यमंत्री` कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन तय करता है, इसमें राज्य सरकार का कोई सीधा संबंध नहीं होता। राज्य सरकार को कार्यक्रम आता है, जिसकी तैयारी सरकार करती है। भाजपा ऐसे बयान देकर सनसनी फैलाना चाहती है। उन्होंने रैली रोकने के संबंध में आ रहे बयानों पर कहा कि दूसरी पार्टियों की होने वाली रैली से उनका कोई मतलब नहीं। पटना में सभी पार्टियों की रैलियां होती रही हैं और आगे भी होती रहेंगी।
इससे पूर्व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश पर राष्ट्रपति के नाम पर पटना में आयोजित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की `हुंकार रैली` को बाधित करने का आरोप लगाया। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जान-बूझकर 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यक्रम में बिहार में रखवाया है जिस दिन नमो की पटना में रैली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति को नमो की रैली से अवगत नहीं कराया गया। सुमो ने ट्विटर के जरिए यह भी कहा कि नीतीश नमो की रैली को बाधित करने की साजिश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 19:40