Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 22:07
टीकमगढ़ (मप्र) : भाजपा नेता एवं कुधर ग्राम पंचायत की सरपंच तथा उनके पति, पुत्र एवं भतीजे की आज अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर चुनावी रंजिश के चलते जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के झांसी के निकट गोली मारकर हत्या कर दी।
निवाड़ी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) आरसी भोज ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मरने वालों में सरपंच बबली तिवारी (52), उनके पति बृजेश तिवारी (55), पुत्र पुनीत (12) एवं भतीजा मयंक तिवारी (14) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सबकी गोली मारकर हत्या उस समय की गई, जब ये लोग कार से झांसी की ओर जा रहे थे। आरोपियों ने उनकी कार को ओवरटेक कर उसे रूकवाया तथा अचानक गोलियों की बौछार कर दी। कुधर ग्राम पंचायत जिले की निवाड़ी तहसील में यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।
झांसी के सर्किल पुलिस अधिकारी कल्याण सिंह ने वारदात की पुष्टि करते हुए टेलीफोन पर बताया कि यह घटना उनके इलाके में हुई है और प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। सभी शवों को झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उधर, निवाड़ी पुलिस का कहना है पिछले साल नवंबर में भी विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले चुनावी रंजिश के चलते ही तिवारी के एक अन्य भतीजे एवं भाजपा नेता नीरज तिवारी की भी समाजवादी पार्टी नेता सत्यव्रत अरजरिया ने कुधर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना है कि उस समय सपा नेता अरजरिया एवं अन्य के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था और संदेह है कि आज फिर तिवारी परिवार पर हुए हमले की भी यही वजह हो सकती है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 22:07