कानपुर में जोशी का स्वागत करने को तैयार बीजेपी नेता

कानपुर में जोशी का स्वागत करने को तैयार बीजेपी नेता

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा मुरली मनोहर जोशी भले ही अपनी वाराणसी लोकसभा सीट छोड़कर कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने में हिचकिचा रहे है लेकिन कानपुर के भाजपा विधायक और कार्यकर्ता जोशी का दिल खोल कर कानपुर में स्वागत करने के लिये तैयार है। इन नेताओं का कहना है कि अगर जोशी पार्टी के आदेश पर कानपुर से चुनाव लड़ेंगे तो हम उन्हें हर तरह से समर्थन देंगे और उन्हें यहां से चुनाव जिताकर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे।

वैसे चुनाव विश्लेष्कों का कहना है कि मुरली मनोहर जोशी की एक पढ़े लिखे व्यक्ति की छवि और उसके बाद कानपुर में करीब 18 प्रतिशत ब्राहमण वोट और उनका राजनीति में अनुभव और बड़ा कद कानपुर से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल को चौथी बार सांसद बनने से निश्चित ही अड़ंगे लगा सकता है।

कानपुर से भाजपा के छह बार के विधायक रहे और वर्ष 2009 में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और जायसवाल से करीब 16 हजार वोटों से चुनाव हारे विधायक सतीश महाना ने आज पीटीआई भाषा से खास बातचीत में कहा कि वैसे तो पिछली बार का रनर प्रत्याशी होने के कारण मैने इस बार भी कानपुर से भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा टिकट मांगा है लेकिन अगर पार्टी हाईकमान मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता को कानपुर से लड़ाने का मन बना रहा है तो मैं अपना नाम वापस ले लूंगा और उन्हें यहां से जीता कर लोकसभा भेजेंगे ताकि हमारे भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत हो सकें और वह प्रधानमंत्री बन सकें। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 14:09

comments powered by Disqus