BJP नेता मर्डर: जांच के लिये 4 टीमें तैनात

BJP नेता मर्डर: जांच के लिये 4 टीमें तैनात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में हाल में भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या के मामले का खुलासा करने के लिये पुलिस की चार टीमें बनायी गयी हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या के मामले के खुलासे के लिये स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा, स्पेशल टास्क फोर्स के दल के साथ-साथ बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में भी एक टीम लगायी गयी है।’ उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में कुछ सुबूत मिले हैं। हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मगर उम्मीद है कि इस वारदात का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।

सेंगर ने बताया कि वारदात के विरोध में आज नोएडा और दादरी में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर के दादरी इलाके में परसों रात चार हमलावरों ने भाजपा नेता और दादरी नगर पंचायत अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उनके समर्थकों ने दादरी पुलिस थाने के समीप 16 वाहनों को आग लगा दी थी और पुलिस के एक दल पर पथराव किया था। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी थीं। पंडित की हत्या के संबंध में पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर सख्त रूख अपनाते मामले का यथाशीघ्र खुलासा करके सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर सभी पहलुओं की छानबीन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इस घटना में दोषी किसी भी व्यक्ति को कतई बख्शा नहीं जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 20:41

comments powered by Disqus