Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 08:44
ज़ी मीडिया ब्यूरोग्रेटर नोएडा : भाजपा नेता और दादरी नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित (37) की बीती रात दादरी इलाके में चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में भीड़ ने एक पुलिस थाने के पास 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पंडित की हत्या के बाद फैले तनाव को देखते हुए पूरे गौतम बुद्ध नगर ज़िले में धारा-144 लगा दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर दो मोटरसाइकिल पर आए और पंडित की कनपटी और मुंह में पिस्तौल भिड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे तब हुई जब पंडित ब्रह्मपुरी में अपने भाई की दुकान से लौट रहे थे। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान पंडित की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, भाजपा नेता को एक गोली मुंह, एक छाती व एक कान के पीछे लगी थी।
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित की हत्या के बाद हमलावरों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें एक गोली मृतक के सीने में भी लगी। इसके बाद हमलावरों ने इलाके में लोगों को डराने के लिए हवा में भी गोलियां चलाई और खुद को घिरता देखकर एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए।
पंडित की हत्या की खबर फैली, ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और जीटी रोड पर दादरी कोतवाली के पास करीब 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों ने कहा कि भीड़ ने बसों और वहां से गुजर रहे वाहनों पर पत्थर भी बरसाए। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई पर भीड़ ने भी पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिलाधिकारी एवी राजमौली ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मंगाकर तैनात कर दिया है। पीएसी और आरएएफ को भी तैनात किया गया है।
लोकसभा चुनाव में पंडित ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद महेश शर्मा के पक्ष में प्रचार की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्हें चुनाव प्रचार से हटने की धमकी भी दी गई थी। नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की लिखित शिकायत उन्होंने दो अप्रैल को दादरी कोतवाली में दी थी।
First Published: Sunday, June 8, 2014, 08:44