Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 00:29
ज़ी मीडिया ब्यूरोग्रेटर नोएडा: दादरी में नगरपालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित के पति और भाजपा नेता विजय पंडित को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शनिवार देर शाम गोली मारी। गंभीर रूप घायल विजय पंडित को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने विजय को 5 गोलियां मारी थीं।
हत्या के विरोध में गुस्साए समर्थकों ने दादरी में जमकर तोड़फोड़ की और 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में व्यापारी भी शामिल हैं। गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव किया। दादरी में पीएसी तैनात की गई है। खबर है कि मौके पर मौजूद एक एसएचओ भी घायल हो गए हैं। हालात को देखते हुए दादरी की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया।
First Published: Sunday, June 8, 2014, 00:29