भाजपा विधायक संगीत सोम को धमकी, मांगी सुरक्षा

भाजपा विधायक संगीत सोम को धमकी, मांगी सुरक्षा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोप में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम को जम्मू-कश्मीर से भेजे गए पत्र में कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। सोम के निजी सहायक ने आज पुलिस महानिदेशक को अर्जी देकर सुरक्षा की मांग की।

सोम के निजी सहायक चंद्रशेखर ने पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में दावा किया है कि भाजपा विधायक के मेरठ में सरधना स्थित घर पर गत 18 अक्तूबर को उर्दू में लिखा एक खत प्राप्त हुआ था। 14 अक्तूबर को भेजे गये उस पत्र पर जम्मू की मुहर लगी हुई है।

चंद्रशेखर के मुताबिक अनुवाद कराने पर पता लगा है कि उस पत्र में विधायक सोम को जेल से बाहर आने पर उनके परिवार के साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वह खत प्राप्त होने के बाद सोम का पूरा परिवार डरा हुआ है। विधायक मुजफ्फरनगर जेल में निरुद्ध है, इसलिये उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।

चंद्रशेखर ने गुजारिश की है कि उस पत्र की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा परिवार की सुरक्षा के सम्बन्ध में उचित कार्रवाई के आदेश दिये जाएं। गौरतलब है कि सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम मुजफ्फरनगर में पिछले महीने हुए साम्प्रदायिक दंगों के मामले में जेल में बंद हैं। उनको राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 18:23

comments powered by Disqus