भाजपा कार्यालय विस्फोट मामले में 14 आरोपी नामजद

भाजपा कार्यालय विस्फोट मामले में 14 आरोपी नामजद

बेंगलुरू : इस साल यहां भाजपा कार्यालय के सामने विस्फोट के सिलसिले में शनिवार को अदालत में दायर आरोपपत्र में जिन 12 आरोपियों के नाम हैं उनमें वर्ष 2011 में पाइप बम के जरिए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की हत्या की कोशिश की कथित भूमिका लेकर गिरफ्तार तीन संदिग्ध आतंकवादियों के भी नाम हैं।

पन्ना इस्माइल, बिलाल मलिक और ‘पुलिस’ फकरूद्दीन के नाम प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर आरोपपत्र में शामिल हैं। पन्ना इस्माइल और बिलाल मलिक पांच अक्तूबर को सीमावर्ती शहर पुत्तुर में तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए थे। फकरूद्दीन उससे एक दिन पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

पुलिस ने बताया कि दो सौ 60 गवाहों के बयान के आधार पर आरोपपत्र दायर किया गया है जो तीन खंडों में है।

आरोपियों पर भादसं, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम अधिनियम और अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की कई धाराएं लगायी गयी हैं।

कर्नाटक में आठ मई को विधानसभा चुनाव होने से पहले 17 अप्रैल को भाजपा के मल्लेश्वरम कार्यालय के सामने धमाका हुआ था और उसमें 18 लोग घायल हुए थे, 23 वाहनों एवं 56 भवनों को नुकसान हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 23:49

comments powered by Disqus