Last Updated: Friday, March 14, 2014, 11:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे के बाद भी घमासान मचा हुआ है। बिहार बीजेपी के नेताओं ने पार्टी हाईकमान पर राज्य नेताओं की राय को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। गिरिराज सिंह इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली पहुंचे । राजनाथ से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह पटना जाकर रणनीति तय करेंगे। बताया जा रहा है कि गिरिराज ने नवादा का टिकट राजनाथ को लौटाने की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ेगी तो एक और कुर्बानी दूंगा।
गिरिराज सिंह ने खुलकर नाराजगी जताई है। वे बिहार के बेगूसराय की जगह नवादा से टिकट दिए जाने को लेकर नाराज हैं। नवादा से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह नाराज हैं, क्योंकि उनकी सीट बदलने से पहले कोई चर्चा नहीं की गई और उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया।
बीजेपी में इस टिकट बंटवारे से सिर्फ गिरिराज ही नहीं बल्कि अश्विनी चौबे समेत बिहार बीजेपी के कई और नेता नाराज हैं। नाराज नेताओं ने दिल्ली के बिहार निवास में बैठक भी की है। बिहार बीजेपी के नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि कार्यर्ताओं की अनदेखी की गई।
साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा भी नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा नाराज हैं और वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।
कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया है कि पटना साहिब से ही वह चुनाव लड़ना चाहते हैं और इस मुद्दे पर किसी चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है। दरअसल बीजेपी एक बड़े नेता रविशंकर प्रसाद के इसी चाहत ने गुरुवार को पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम का ऐलान रुकवा दिया। मौजूदा 12 सांसदों में से 11 सांसदों की उम्मीदवारी को बरकरार रखा गया है लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की सीट पर सस्पेंस बना हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 14, 2014, 11:28