Last Updated: Friday, May 30, 2014, 12:50

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई ने सूबे की अखिलेश सरकार पर बिजली आपूर्ति को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि उप्र सरकार सभी जिलों में समान बिजली की आपूर्ति करे, ताकि लोगों को राहत मिल सके। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उप्र में बिजली की वजह से कोहराम मचा हुआ है, लेकिन राज्य सरकार लगातार लोगों की मांगें अनसुनी कर रही है। एक ही राज्य में बिजली आपूर्ति के दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही बिजली की किल्लत है और शहरों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं।
पाठक ने कहा कि सरकार को इस बात का पता होना चाहिए कि राज्य में बिजली की खपत कितनी है और उसके हिसाब से उसे गर्मी के लिए बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए, लेकिन सरकार उल्टे लोगों को धमकाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस बात की भी व्यवस्था नहीं है कि राज्य में बिजली की कितनी आवश्यकता है। वह सिर्फ सात जिलों को ही पर्याप्त बिजली दे रही है और जहां-जहां से भाजपा प्रत्याशी सांसद बने हैं, उन इलाकों में बिजली कटौती के बहाने राज्य सरकार लोगों को परेशान कर रही है।
पाठक ने आरोप लगाया कि सपा सरकार जन सरोकारों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब सपा सरकार की विदाई तय है। भाजपा ने राज्य सरकार से सूबे के सभी जिलों में एक समान और पर्याप्त बिजली मुहैया कराने की अपील की, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 12:45