बागी बीजेपी नेताओं ने ‘नमो मंच’ खत्म किया

बागी बीजेपी नेताओं ने ‘नमो मंच’ खत्म किया

कन्नूर (केरल): राजनीतिक रूप से संवेदनशील कन्नूर जिले की सियासत में खलबली मचाते हुए असंतुष्ट भाजपा नेताओं के एक समूह और उनके समर्थकों ने पार्टी की राज्य इकाई से मतभेद के बाद कुछ हफ्ते पहले गठित अपना ‘नमो मंच’ खत्म कर दिया और माकपा में शामिल हो गए।

माकपा के राज्य सचिव पी. विजयन ने पानुर में कल शाम एक जनसभा में ‘लाल माला’ पहना कर उन्हें पार्टी में शामिल किया। दिग्गज मार्क्‍सवादी नेता वीएस अच्यूतानंदन ने उनकी शिरकत का विरोध किया था।

विजयन ने कहा कि घटनाक्रम राज्य की राजनीति में बड़ी तब्दीली को दिखाता है और उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा लोग हिंदुत्व का त्याग कर वामपंथ की कतारों में शरीक होंगे। माकपा राज्य सचिव ने इन आलोचनाओं को भी खारिज कर दिया कि पूर्व भगवाइयों को पार्टी में शामिल करना उन पार्टी कार्यकर्ताओं की स्मृति का अपमान है जिन्होंने भाजपा और आरएएस के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान कुर्बान की है।

माकपा में शामिल होने वालों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओ के वासु शामिल हैं। इस बीच, भाजपा ने कहा कि सिर्फ कुछ असंतुष्ट लोगों ने पार्टी छोड़ी है और उनके फैसले से क्षेत्र में पार्टी के विकास पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 12:49

comments powered by Disqus