Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 14:04
.jpg)
अहमदाबाद : छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को बड़े राजनैतिक दलों का खेल बिगाड़ने के लिए पहचाना जाता है लेकिन इस बार उनके हिस्से में आए वोटों की संख्या इतनी थी ही नहीं कि वह गुजरात की सभी 26 सीटें अपने खाते में कर लेने वाली ‘नमो-लहर’ को थोड़ा सा भी रोक पाते।
नरेंद्र मोदी के गृहनगर में वोटों के आंकड़े दिखाते हैं कि यदि आप, सपा, जदयू, बसपा जैसे छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में पड़े वोटों को एकसाथ भी मिला दिया जाए तो भी वे उस अंतर को पार नहीं कर सकते, जिससे भाजपा उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई।
राज्य की जामनगर लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने चुनावी लड़ाई लड़ी जबकि 23 ‘अन्य’ उम्मीदवार भी भाजपा की पूनम मादम और कांग्रेस के विक्रम मादम के खिलाफ इस चुनावी दौड़ में थे। पूनम मादम ने दो बार सांसद रहे विक्रम मादम को 1,75,289 वोटों से हराया जबकि आप, सपा, बसपा और 19 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 23 अन्य उम्मीदवार महज 51,450 वोट ही हासिल कर सके।
जामनगर के बाद नवसारी लोकसभा सीट आती है, जहां 19 ‘अन्य’ उम्मीदवारों ने भाजपा के सी आर पाटिल और कांग्रेस के मकसूद मिर्जा के खिलाफ कुल 67,879 वोट जुटाए। इस सीट से पाटिल ने 5,58,116 वोटों के अंतर से चुनाव जीता और नरेंद्र मोदी के बाद वे दूसरे स्थान पर रहे। यहां मजेदार बात यह है कि वड़ोदरा लोकसभा सीट से कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ा। इस सीट पर भाजपा के नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री को 5,70,128 वोटों के अंतर से हराया। आप, बसपा, एसयूसीआई (सी), सपा, जदयू के साथ अपना देश जैसे दलों ने एकसाथ मिलकर कुल 22,724 वोट हासिल किए और वे गुजरात में मोदी के अभियान को पटरी से नहीं उतार सके।
गांधीनगर सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 4,83,121 वोटों के अंतर से चुनाव जीता। इस सीट पर 16 अन्य उम्मीदवारों के हिस्से में कुल 58,761 वोट आए। सौराष्ट्र की सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से 17 अन्य मैदान में थे। वे महज 75,557 वोट ही जुटा पाए। भाजपा के देवजी फतहपुरा ने इस सीट पर कांग्रेस के सोमा पटेल को 2.02 लाख वोटों से हराया। राजकोट सीट पर भाजपा के माहन कुंदरिया और कांग्रेस के कुंवरजी बवलिया के खिलाफ 15 अन्य मैदान में थे। यहां अन्य उम्मीदवारों को 42,200 वोट मिले जबकि कुंदरिया 2,46,428 वोटों के अंतर के साथ बवलिया से जीत गए।
भावनगर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों और बसपा के उम्मीदवार के खाते में 1,01,985 वोट आए। यहां आम आदमी पार्टी के कानू कलसरिया के हिस्से में 49,540 वोट पड़े। भाजपा के उम्मीदवार भारती शियाल ने कांग्रेस के प्रवीण राठौड़ को 2,95,488 वोटों के अंतर से हराया। भरूच सीट पर अन्य उम्मीदवारों के खाते में आए 92,065 हजार वोट भाजपा के मनसुख वासवा को कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ मिले अतिरिक्त 1,53,273 वोटों की तुलना में ठहर नहीं सके। आनंद लोकसभा सीट पर भाजपा सबसे कम 63,426 वोटों के अंतर से जीती। वहां भाजपा के दिलीप पटेल ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी को हराया।
इसके अलावा मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी सबरकंठा सीट पर जीत का अंतर एक लाख के पार नहीं ले जा सकी। यहां अन्य उम्मीदवारों को 51,713 वोट मिले जबकि भाजपा के दीपसिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकरसिंह वाघेला को 84,445 वोटों के अंतर से हराया।
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 14:04