400 करोड़ के विज्ञापन खर्च पर AAP ने साधा मोदी पर निशाना

400 करोड़ के विज्ञापन खर्च पर AAP ने साधा मोदी पर निशाना

400 करोड़ के विज्ञापन खर्च पर AAP ने साधा मोदी पर निशानाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: क्या नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी 400 करोड़ रुपये विज्ञापनों में झोंकने वाली है? अखबार में एक विज्ञापन छपने के बाद 400 करोड़ के बजट पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने सवाल उठाए हैं।

`आप` के नेता आशुतोष ने कहा कि बीजेपी के पास विज्ञापन के लिए 400 करोड़ का बजट है। आशुतोष ने बीजेपी से पूछा है कि इतने पैसे कहां से आए और इसमें कितना पैसा काला धन है?

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक बीजेपी के 400 करोड़ के विज्ञापन कैम्पेन से मशहूर संगीतकार प्रसून जोशी, पीयूष पांडे जैसे दिग्गज लोग जुड़ने वाले हैं। आशुतोष ने आगे पूछा है, क्या आम आदमी इतना खर्च कर सकता है? आशुतोष ने प्रसून जोशी, पीयूष पांडे से अपील की है कि वो लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिशों का हिस्सा न बनें। इससे पहले यह मीडिया में खबर आई थी कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रधानंत्री बनाने के लिए 500 करोड़ का बजट बनाया है लेकिन कांग्रेस इस खबर खारिज कर चुकी है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 13:41

comments powered by Disqus