हरक को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए : भाजपा

हरक को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए : भाजपा

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुख्य विपक्षी भाजपा ने आज उन पर हमला बोलते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। अगर वह खुद पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये और मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जानी चाहिये।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा रावत के खिलाफ दर्ज महिला के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला बहुत गंभीर है और मंत्री अपने पद के प्रभाव का दुरूपयोग जांच के दौरान कर सकते हैं। भट्ट ने कहा, ‘इसलिए मंत्री को पद की गरिमा को समझते हुए तत्काल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।’ उन्होंने कहा कि अगर रावत खुद पद नहीं छोड़ते, तो मुख्यमंत्री हरीश रावत को उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बख्रास्त कर देना चाहिये।

रावत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत दर्ज मुकदमे को गंभीर और गैर जमानती अपराध बताते हुए भट्ट ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले के सामने आने से पूरे देश के सामने उत्तराखंड की बदनामी हो रही है। इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिये। 30 वर्षीया महिला द्वारा दिल्ली के सफदरगंज थाने में मंत्री के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके के एक घर में उससे कथित रूप से तब छेड़छाड़ की जब वह उनसे नौकरी के सिलसिले में मिलने गयी थी।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भट्ट ने इस मामले में तथ्यों का पता न होने संबंधी मुख्यमंत्री रावत द्वारा दिये गये बयान की भी आलोचना की और कहा कि इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में अफरातफरी मची हुई है और प्रशासनिक मशीनरी ठप्प हो गयी है। मुख्यमंत्री रावत ने कल इस संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कहा था कि मामले से संबंधित तथ्यों का पता न होने के कारण वह इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।

उधर, इस बाबत पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि आगामी पंचायत और लोकसभा चुनावों से पहले उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला ने उनसे खनन के लिये पट्टा मांगा था जिसे अस्वीकार कर दिये जाने पर उसने उनके खिलाफ यह मामला दर्ज करा दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 22:19

comments powered by Disqus