गठबंधन में दरार डालने वालों से निपटे बीजेपी: उद्धव ठाकरे

गठबंधन में दरार डालने वालों से निपटे बीजेपी: उद्धव ठाकरे

गठबंधन में दरार डालने वालों से निपटे बीजेपी: उद्धव ठाकरे मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को नितिन गडकरी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि भाजपा को उन नेताओं ने निपटना चाहिए जो गठबंधन में दरार डालने का प्रयास कर रहे हैं।

उद्धव ने संवाददाताओं से कहा कि हम इस महायुति (पांच दलों का गठबंधन) को नहीं तोड़ना चाहते। अभी इस महायुति में कोई खरोंच नहीं आई है। हमारे गठबंधन के पक्ष में माहौल है और यह गठबंधन में केंद्र एवं राज्य की सत्ता में आ रहा है। ऐसे में कोई नेता दरार पैदा करने की कोश्शि करे तो उसकी पार्टी को उसे ऐसा करने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि महायुति अब भी मजबूत है। बहरहाल, किसी को हमें मूर्ख बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

गडकरी के मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद से ही शिवसेना नाराज दिख रही है। उद्धव ने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व को सिर्फ एक नेता को अधिकृत करना चाहिए जो राज्य के मामलों को देख सके। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले राजनाथ सिंह ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठक के बाद अगले दो दिनों में वह मुझे फिर से फोन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 19:46

comments powered by Disqus